हमीरपुर, एबीपी गंगा। करवाचौथ के दिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनी वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहां करवाचौथ पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखे पत्नी का किसी बात पर उससे विवाद हो गया। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नाराज पति ने अपना आपा खोते हुए कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।


इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वो कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है, जिससे पत्नी की हत्या की गई है। लोगों में चर्चा है कि करवाचौथ पर गिफ्ट न लाने की वजह से दोनों में बीच विाद हुआ था। वहीं, पत्नी के घरवालों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।


ये मामला हमीरपुर जिले के बिवार थानाक्षेत्र के उमरी गांव का है। इस गांव का रहने वाला तुलसीराम प्रजापति, जो पेशे से मजदूर है। करवाचौथ के लिए वो बुधवार को अपनी पत्नी भूरी उर्फ प्रेमा देवी को उसके मायके सुमेरपुर के सिमनौड़ी लाया था। गुरुवार को करवाचौथ था, उसकी पत्नी भूरी ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा हुआ था। शाम करीब सात बजे तैयार होकर वो पूजा करने जा रही थी, तभी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला।


घर में मौजूद हत्यारोपी की मां रामदुलारी ये सब देखकर चीख पड़ी। चीख-पुकार सुनकर वहां गांववाले इकट्ठा  हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके में पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने मामूली कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। मौके पर गिफ्ट न लाने पर विवाद होने की चर्चा रही। वहीं, मृतिका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें:


चिन्मयानंद को बचाने के लिए सरकार ने पीड़िता को जेल में डाला : अजय कुमार लल्लू

पीसीएस की परीक्षा में बड़े बदलाव, अरबी- फारसी समेत 5 विषय खत्म, जानें- छात्रों पर क्या पड़ेगा असर