अंबेडकर नगर, एबीपी गंगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इनोवा कार की मांग पूरी न होने पर पति ने साजिश रची और पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटकाकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर का है।


हमीरपुर निवासी रामचरन निषाद ने अपनी पुत्री शालिनी का विवाह 20 जून 2018 को दीप नारायण निषाद निवासी टिकैत नगर लखनऊ से बड़ी धूमधाम से किया था। दीप नारायण एनटीपीसी टाण्डा में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। दीप नारायण और शालिनी दोनों एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रह रहे थे।



बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद शालिनी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और परिसर के अंदर ही अस्पताल में ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शालिनी के आवास की घेराबंदी कर दी और वहां किसी को भी जाने से रोक दिया। यहां तक स्थानीय पुलिस ने मीडिया को भी उस घर के पास जाने नहीं दिया। शालिनी के पिता रामचरन के पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई की।



मृतका के माता-पिता पति और उसके परिजनों पर इनोवा गाड़ी न देने के कारण उसकी प्रताड़ना करने और हत्या करने का आरोप लगाते रहे। सीओ अमर बहादुर ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला है तहरीर के मुताबिक जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।