घरेलू कलह की वजह से पति ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी के साथ किया ये काम
यूपी के हमीरपुर जिले में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान पति ने वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने मामले को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घरेलू कलह से परेशान होकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति ने उसके शव को जलाकर खाई में फेंक दिया और फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की. पूछताछ के दौरान पति ने वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने महिला के बचे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.
भाई और मामा ने जारी रखी खोज मामला हमीरपुर जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के गोहनी गांव का है. यहां के रहने वाले राम स्वरूप ने थाने में पत्नी शकुंतला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 फरवरी को दर्ज कराई थी. जिसके बाद मृतक महिला के भाई और मामा ने पुलिस से पति पर महिला को गायब करने का शक जताया था. भाई और मामा दो दिनों से महिला की खोजबीन कर रहे थे. जब वो महिला को खोजते हुए खेतों में पहुंचे तो किसी के घसीटे जाने के निशान मिले. निशान का पीछा करते-करते वो खाई में पहुंच गए जहां शकुंतला की साड़ी का टुकड़ा, पैर की हड्डी और जले हुए बाल मिले. उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के टुकड़े बरामद कर जांच शुरू कर दी.
पति बोला पत्नी ने हुआ था विवाद पुलिस ने जब पति राम स्वरूप से कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने बताया की 19 फरवरी की रात पत्नी से उसका विवाद हो गया था. जिस पर पत्नी शकुंतला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पर अगले दिन 20 फरवरी को तड़के वो पत्नी के शव को खेत से दूर ले गया, जहां मिट्टी का तेल डालकर शव को जला दिया था. साथ ही अधजले शव को गहरी खाई में धकेल दिया था. इसके बाद थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: