वाराणसी, एबीपी गंगा। सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पल्हारी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सोते वक्त किया वार


पल्हारी गांव निवासी श्यामलाल और उसकी पत्नी गीता देवी (24) के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। शुक्रवार की रात में झगड़ा हुआ जिसके बाद दोनों सोने चले गए। इसी दौरान पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और पैर, पेट, गर्दन, सिर पर वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।