Pilibhit Husband Killed Wife: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में नशे में धुत पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या (Murder) कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, मृतक की बेटी ने पुलिस को अपने हत्यारे पिता के खिलाफ आंखों देखा हाल बयां कर हत्यारोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना थाना बीसलपुर क्षेत्र के अमृता खास गांव की है.


रो-रोकर बुरा है बच्चों का हाल 
दरअसल, थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमृता निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद ने सुबह तड़के 5 बजे घरेलू विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई  शुरू कर दी है. बता दें कि, मृतका लीलावती का विवाह 14 साल पहले हुआ था. मृतका की 2 बेटियां और एक बेटा है. मां की मौत के बाद तीनों मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल है.


काट दी गर्दन 
मृतका की मासूम बेटी ने बताया कि सुबह तड़के पापा ने मम्मी के साथ मारपीट करते हुए कहा कि तूने रात को खाना बनाकर नहीं दिया. इतना कहते हुए बांके से हमला कर उनकी गर्दन काट दी, उसके बाद कमरे में बंद कर मौके से हाथ धोकर घर से कहीं चले गए. सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है. सीओ बीसलपुर प्रशात कुमार ने बताया कि आरोपी ज्ञानेन्द्र कुमार ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें:


Pradhan Mantri Awas Yojana: आवास मिलने की खुशी में छलके मुस्लिम महिला आंसू, पीएम मोदी को दिया 100 वर्ष जीने का आशीर्वाद


Kayakalp Yojana: योगी सरकार ने शुरू की कायाकल्प योजना, कान्वेंट की तरह चमकेंगे सरकारी स्कूल