Triple Talaq: 5 सेकंड का ऑडियो और बर्बाद हो गई महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला
सऊदी से एक शख्स ने बरेली में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर ही तीन तलाक दे दिया. तीन बच्चों की मां शबाना ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
![Triple Talaq: 5 सेकंड का ऑडियो और बर्बाद हो गई महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला husband living in Saudi Arabia gives triple talaq to her wife on whatsapp Bareilly ANN Triple Talaq: 5 सेकंड का ऑडियो और बर्बाद हो गई महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/03195134/Triple-Talaq-Lead.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Triple Talaq News: देश में तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं. तीन तलाक का ताजा मामला बरेली का है. सऊदी में बैठे एक शख्स ने व्हाट्सएप पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि महिला के पति ने व्हाट्सएप पर 5 सेकंड का ऑडियो रिकॉर्ड कर भेजा. ऑडियो मैसेज के जरिए ही उसने तीन तलाक दे दिया. महिला ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पीड़िता शबाना खान की शादी 10 साल पहले सीबीगंज थाना इलाके के गोविंदापुर निवासी अब्दुल तस्लीम खान से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए, 2 लड़के और एक लड़की. चार साल पहले शबाना का शौहर काम की तलाश में सऊदी चला गया.
आरोप है कि अब्दुल ने सऊदी में ही दूसरी शादी कर ली. शबाना का कहना है कि कुछ समय तक तो अब्दुल सऊदी से रुपये भी भेजता था, लेकिन बाद में वो भी बंद कर दिया. इतना ही नहीं. अब्दुल शबाना को फोन कर उसे और बच्चों को गालियां भी देता था. हद तो तब हो गई जब अब्दुल ने व्हाट्सएप पर ही शबाना को तीन तलाक दे दिया. 5 सेकेंड के ऑडियो में अब्दुल ने 3 बार तलाक बोलकर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दिया.
इंसाफ की गुहार
शबाना पिछले कुछ दिनों से इंसाफ के लिए लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. एडीजी ने एफआईआर के आदेश भी कर दिए इसके बावजूद सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. शबाना ने पति के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
बीजेपी नेता का बड़ा दावा- यूपी चुनाव को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस ले सकती है केंद्र सरकार
यूपी: सपा-बसपा से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू बोले- खामियाजा भुगत चुके हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)