प्रतापगढ़ में पति हैवानी हरकतों का विरोध पत्नी को भारी पड़ा है, दरअसल, पत्नी ने जब पति का विरोध किया तो पत्नी के साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद पत्नी ने अपने मायके में जाकर शरण ली. इस पूरी घटना के बारे में पत्नी ने फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंच गई और अपनेपति पर गंभीर आरोप लगाए. पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक ढंग से शारीरिक संबंध बनाता था. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. यह घटना पट्टी कोतवाली इलाके का है.


पीड़िता ने सुनाई पूरी कहानी
पति के अत्याचारों से तंग आकर पत्नी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई जहां उसने अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में पूरी कहना सुनाई. पीड़िता ने बहुत झिझकते हुए और रोते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी आपबीती सुनाई. महिला की शादी 2015 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की घटना सामान्य हो गई थी. महिला के पति और आरोपी का नाम सूरज है जो महिला के साथ जबरन अप्राकृतिक ढंग से संबंध बनाता था. जब महिला इसका विरोध करती थी तो उसके पति के साथ साथ उसके ससुराल वालें भी उसकी पिटाई करते थे.


एक बार साल 2017 में भी महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला जा चुका था. उस वक्त महिला के मायके वालों ने पुलिस में केस भी किया था और पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाया था. पर जब महिला फिर से ससुराल रहने गई तो उसके साथ फिर से मारपीट और अप्राकृतिक ढंग से संबंध बनाना उसके आरोपी पति ने शुरू कर दी. महिला ने जब फिर से इसका विरोध किया तो उसके साथ फिर से मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. तंग आकर महिला ने इस बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरी घटना के बारे में बताया और मामला दर्ज कराया है.


इस घटना पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उक्त महिला ने घटना के बाबत प्रार्थना पत्र दिया है, थानेदार को निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर विधिक कार्यवाई की जाय और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाई की जाएगी. इस तरह की हरकत की सभ्य समाज कभी अनुमति नहीं देता और न ही स्वीकार करता है बावजूद इसके इस तरह की विकृत मानसिकता की घटनाएं गाहे बे गाहे सुनने में आ जाती है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड में करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत


UP Election: अखिलेश यादव का तंज... तो बीजेपी को ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे