बाराबंकी, एबीपी गंगा। ट्रिपल तलाक का दंश आज भी महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। ताजा मामला बाराबंकी से सामने आया है जहां शौहर ने निकाह के महज 12 घंटे बाद ही बीवी को तलाक दे दिया। निकाह के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन तलाक की खबर सुन सभी को होश उड़ गए। पीड़ित परिजनों ने पूरे मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


ससुराल से आया फोन


मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टांडा का है। यहां के रहने वाले कुतुबुद्दीन की पुत्री रुखसाना बानो का निकाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दीपुर निवासी शाहे आलम के साथ शनिवार (13 जुलाई) को हुआ था। शादी के बाद बेटी की हंसी-खुशी से विदाई भी हो गई थी। रविवार को चौथी ले जाने की तैयारी हो रही थी तभी ससुराल से फोन आया कि रुखसाना की तबीयत खराब है।


तीन बार कहा तलाक


परिजन ससुराल पहुंचे तो रुखसाना पिता को देखते ही रोने लगी और बताया कि दहेज, मोटर साइकिल की मांग को लेकर शौहर नाराज हैं और परेशान कर रहे हैं। कुतुबुद्दीन ने बताया कि उसने दामाद शाहे आलम और उसके परिवार को लोगों को काफी समझाया मगर किसी ने एक न सुनी। इसी बीच गुस्से में आकर शाहे आलम ने सबके सामने रुखसाना को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से निकल जाने को कह दिया।



पिता ने दर्ज कराई शिकायत


निकाह के महज 12 घंटे के बाद ही बेटी का परिवार उजड़ जाने से पूरा परिवार हो गया। तलाक के बाद रुखसाना का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं घटना से आहत पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं,  इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक का मामला सामने आया है।  दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।