नोएडा: कोरोना मरीज को देखने जाने से किया मना, भड़के पति ने पत्नी पर चलाई गोली, मामला दर्ज
नोएडा में पति ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली दीवर पर लगी और पत्नी बच गई. पति ने पत्नी पर गोली इसलिए चलाई थी क्योंकि पत्नी उसे कोरोनी संक्रमित मरीज को देखने जाने से मना कर रही थी.
नोएडा: नोएडा सेक्टर 116 में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 116 में रहने वाली श्वेता यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति अमित यादव ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चलाई.
दीवार में लगी गोली विमल कुमार सिंह ने बताया कि गोली घर की दीवार में जा लगी और महिला बाल-बाल बच गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि अमित का कोई रिश्तेदार कोरोना वायरस संक्रमित हो गया है और वो उसे देखने के लिए जाना चाह रहा था लेकिन उसकी पत्नी उसको मना कर रही थी और इसी बात से आक्रोशित होकर उसने पत्नी पर गोली चला दी.
पुलिस ने शुरू की जांच सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पत्नी पर गोली चलाने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: