Gonda News: गोंडा में बीते दिनों नवाबगंज रेलवे ट्रैक के पास एक महिला लहूलुहान हालत में मिली थी जिसे पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने अब इस मामले में महिला के पति ज्ञानचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पति ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर जान से मारने की नीयत से उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था. 

 

महिला को चलती ट्रेन से फेंका

 

दरअसल बीते 21 मार्च की रात कटरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक महिला घायल अवस्था में मिली थी. जिसके बाद उसे पुलिस नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया था. पीड़िता का नाम नेहा शर्मा है. महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वो पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है, वहीं पर उसकी मुलाकात अयोध्या के नेवली पुरवा गांव के रहने वाले ज्ञानचंद शर्मा से हुई थी. दोनों ने अगस्त में शादी कर ली थी. उसके बाद वो पति के घर बीकापुर आकर रहने लगी थी. कुछ समय के बाद पति और महिला की सास रीता देवी दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे.

 

पति ने की जान से मारने की कोशिश

 

ज्ञानचंद बीते 21 मार्च को नेहा को लखनऊ चलने की बात कहकर घर से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर लेकर आया और वहां से मनकापुर होकर लखनऊ चलने की बात कही जिसके बाद वो सरयू एक्सप्रेस से मनकापुर पहुंचे. कुछ समय स्टेशन पर रहने के बाद फैजाबाद से लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ी. कुछ समय के बाद दोनों में विवाद होने लगा. कटरा स्टेशन के पास पहुंचने पर पति ज्ञानचंद ने गला दबाकर ट्रेन से धक्का दे दिया. जिससे महिला घायल हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

गोंडा में थाना नवाबगंज में करीब आठ दिन पहले ये मामला सामने आया था जिसमें आरोप था कि पति ने अपनी पत्नी को ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई थी. इस सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस की टीम और पीआरबी मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है.