जालौन में पति ने पत्नी को जलाकर सड़क किनारे फेंका, गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी
जालौन में बेरहम पति ने शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी को जलाकर मरा समझ उसे सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जालौनः उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मरा समझ उसे सड़क किनारे फेंक दिया. राहगीरों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पति ने पत्नि को जलाकर सड़क किनारे फेंका
बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारा का है, जहां पर पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा निवासी महिला की शादी उरई में हुई थी. हालांकि महिला की शादी के अभी कुछ दिन ही बीते थे और उसे अपनी मौत का तांडव देखना पड़ा. महिला के पति ने पहले तो उसे जलाया और फिर उसे शहर से बाहर फेंक दिया.
जिला अस्पताल में इलाज जारी
वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और महिला को इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और इसके साथ ही पीड़ित महिला से पूछताछ भी कर रही है ताकि इस घटना की गुत्थी को जल्द सुलझाया जा सके.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि अजनारा हाईवे के पास उमा नाम की युवती मिली है. पुलिस को सूचना मिली तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसने बताया है कि उसका विवाह उरई में हुआ था. उसे जलाकर हाईवे पर फेंक दिया गया था. मोबाइल नंबर व पूछताछ के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जल्द मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले रवि किशन को दिल्ली बुलाया गया, क्या मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह?
क्या एक म्यान में रह पाएंगी दो तलवारें? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- सोनिया गांधी का हर फैसला मंजूर