मेरठ. मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुलहेडा गांव में किराए पर रह रहे पति-पत्नी का शव बंद कमरे में मिला. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी


मेरठ पुलिस की माने तो शव एक बंद कमरे में था. शव को बाहर निकालने के लिए गेट को तोड़ना पड़ा. शुरुआती जांच में पता चला कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


अक्सर झगड़ते थे पति-पत्नी


पुलिस के अनुसार पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था और पति पंखें से लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकाल कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो पता चला कि दोनों में अक्सर विवाद होता था और पत्नी के शरीर पर काफी चोट के भी निशान थे, वहीं, पूरा मामला क्या था, पति ने ऐसा क्यों किया, इसकी पड़ताल कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.


गौरतलब है कि शुरुआती छानबीन में पता चला कि मृतक का नाम सुरेश पाल है और देशा मवाना का रहने वाला है और पत्नी शालू के साथ यहां रह रहा था. सुरेश पाल ऑटो चलता था और अक्सर उसकी अपनी पत्नी से झगड़ा होता था. आशंका जताई जा रही है कि विवाद ज्यादा बढ़ गया होगा जिसकी वजह से ये कदम उठाया है, लेकिन सच क्या है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें.


कानपुर वाले विकास दुबे की पुलिस FIR में झोल, 'एक्ट ऑफ गॉड' के फेर में फंसा बिकरु कांड


पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर योगी सरकार चला रही है गरीबों के लिये विकास कार्यक्रम