प्रख्यात फिल्मकार जेपी दत्ता ने बीस साल पहले अपनी फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में लॉन्च किया। एक साक्षात्कार में दत्ता ने इस फिल्म और इन दोनों कलाकारों के साथ अपने रिश्ते पर बात कीं।
उन्होंने कहा, "करीना और अभिषेक मेरे बच्चे जैसे हैं। मैं एक तरह से उनके पिता एक पिता की तरह हूं। मैं 'रिफ्यूजी' को अपनी खास फिल्मों में से एक मानता हूं क्योंकि इसने भारतीय सिनेमा को दो बेहतरीन और बहुमुखी कलाकार दिए। दोनों में इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे कर लिए हैं और उनका काम सही मायने में उनके द्वारा की गई मेहनत को दशार्ता है। आज वे जहां हैं उन्हें वहां देखकर खुशी होती है।"
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' एक नौजवान मुस्लिम शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जो भारत और पाकिस्तान के अवैध शरणार्थियों को सीमा पार करने में उनकी मदद करता है। इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे करने पर अभिषेक और करीना दोनों ने ही सोशल मीडिया दत्ता का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि वह उनके पहले निर्देशक रहे हैं।
अभिषेक ने लिखा, "जेपी साहब सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। वह ध्यान रखते हैं, अच्छे से सिखाते व समझाते हैं और हमेशा से वह मेरे लिए एक बेहतर मार्गदर्शक रहे हैं।" करीना ने फिल्म के लिए अपने पहले शॉट की एक तस्वीर को साझा करते हुए जेपी दत्ता को धन्यवाद कहा।
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैं करीना, अभिषेक के पिता जैसा हूं : जेपी दत्ता
एजेंसी
Updated at:
02 Jul 2020 09:04 PM (IST)
प्रख्यात फिल्मकार जेपी दत्ता ने बीस साल पहले अपनी फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में लॉन्च किया।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -