अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि प्रेम ही उनका धर्म है। सोशल मीडिया सेंसेशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ब्राइट पीले रंग की ब्लेजर, हरे रंग की टॉप और एक चंकी नेकपीस पहने हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं किसी धर्म की नहीं हूं। मेरा धर्म प्रेम है। हर दिल मेरे लिए मंदिर है।"
उर्वशी ने अपनी एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें वह सफेद और नीयोन ग्रीन बिकनी में समुद्र में कूदते हुए नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं फिर से समुद्र में कूद पड़ी थी और देखा कि एक बड़ी मछली सीधे मेरी ओर तैर रही है .. मेरे गोप्रो के साथ, उसके बाद वह गहरे महासागर के अंधेरे में खो गई।"
उर्वशी ने साल 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था, उन्हें आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' में स्क्रीन पर देखा गया था।
मैं किसी धर्म की नहीं हूं : उर्वशी रौतेला
एजेंसी
Updated at:
04 Jun 2020 11:00 PM (IST)
अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि प्रेम ही उनका धर्म है।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -