मैं कभी भी कही भी अकेले नहीं जाती हूं: कियारा
कियारा आडवाणी को अपने बिजी शेड्यूल के बीच परिवार और दोस्तों के लिए वक्त निकालना अच्छा लगता है।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस कियारा हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए इटली गई हुई थीं। वहीं बॉलीवुड के अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले वो भूमध्यसागरीय देश की अगली यात्रा पर जाने की योजना बना रही हैं। इसी बीच कियारा ने अपनी यात्राओं को लेकर बताया की, "मैं हमेशा से इटली जाना चाहती थी। उस देश का इतिहास और वहां की संस्कृति काफी सुंदक है, इतना कि आपको उसके बारे में जानकर हैरानी होगी। मैंने मिलान, फ्लोरेंस और लेक कोमो की यात्रा की। ये मजेदार होने के साथ ही सुकूनभरा रहा। हमने लजीज खाने का आनंद लिया, कुछ खूबसूरत म्यूजियम और चचरें में घूमने गए और बहुत खरीदारी भी की, लेकिन अभी भी बहुत कुछ देखना और कई जगह घूमना बाकी है, जिसके लिए मैं अगली यात्रा की योजना बना रही हूं। और इस बार मैंने दक्षिणी इटली और रोम दोनों जगहों पर घुमने के लिए अपनी यात्रा को बांटने का निर्णय लिया है, क्योंकि मात्र 10 दिन में सभी जगह घूमना नामुमकिन है। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरी अगली यात्रा अधिक आरामदायक हो।"
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वो कहां-कहां घूमने जाने वाली है
टोक्यो, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका। इसके साथ ही मैं अपने देश में भी घूमना चाहती हूं, यहां कई शानदार जगह हैं, जहां घूमने जाया जा सकता है।
View this post on Instagram
मेरा पासपोर्ट, मेरे आरामदायक जूतों की एक जोड़ी, धूप का चश्मा, सनब्लॉक, संगीत सुनने के लिए बॉट एयर डोप्स और एक क्रॉसबॉडी बैग।
यात्रा के दौरान आप खुद को फिट कैसे रखती हैं
दूसरे देश में रहती हूं तो खूब टहलती हूं। यह खुद को फिट रखने का और नई जगहों को तलाशने का सबसे बेहतरीन तरीका है।
छुट्टियां कितना मायने रखती हैं
ब्रेक लेना बहुत जरूरी होता है। छुट्टी आपको हमेशा तरोताजा रखने और नई ऊर्जा के साथ काम पर वापस लौटने में मदद करती है। मैं जल्द ही दो नई फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाली हूं, लेकिन इससे पहले मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना चाहती थी।
View this post on InstagramMillennial to Medieval over the Arno river @bookingcom #ad ️
अकेले यात्रा करने के प्रश्न पर अभिनेत्री ने बताया, "मैं कभी भी अकेले यात्रा पर नहीं गई हूं, मुझे अपने परिवार या दोस्तों का साथ चाहिए होता है। सामान्य तौर पर मेरी यात्रा की योजनाएं बहुत सहज होती हैं। मुझे ऑनलाइन बुकिंग का तरीका सबसे अच्छा लगता है।