UP Election 2022: 'मैं चाहती हूं UP चुनाव में सपा की जीत हो', ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का किया समर्थन
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि वे चाहती हैं कि यूपी में सपा की जीत हो.
![UP Election 2022: 'मैं चाहती हूं UP चुनाव में सपा की जीत हो', ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का किया समर्थन I want SP to win in UP elections Mamata Banerjee supports Akhilesh Yadav UP Election 2022: 'मैं चाहती हूं UP चुनाव में सपा की जीत हो', ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का किया समर्थन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/e13f41ee3f42a6c46a0b79134006d419_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि वह चाहती हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना है.
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो. पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.'
लखनऊ दौरे पर आ रही हैं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी 2024 के चुनावों की तैयारियों में जुटी हैं और विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. ममता बनर्जी अखिलेश यादव के समर्थन और चुनावी धार देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. वह सोमवार देर शाम लखनऊ पहुंचेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी सोमवार को अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी और वर्चुअल सभा को भी संबोधित कर सकती हैं.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :-
यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)