प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार, 16 नवंबर 2021 यानी कल उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway)  वे का उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force)  द्वारा एयर शो भी दिखाया जाएगा. बहरहाल रविवार को एयरशो के लिए अपने पूर्वाभ्यास के तहत वायुसेना ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतारे. मिराज 2000, एएन-32 टर्बोप्रॉप और सुखोई-30 को एक्सप्रेसवे पर तेज गर्जना के साथ उतरते देख लोग दंग रह गए.


एयरशो की प्रैक्टिस एक्सप्रेस वे की3.1 किलोमीटर लंबाई वाली हवाई पट्टी हो रही है


गौरतलब है कि वायुसेना द्वारा एयरशो के लिए पूर्वाभ्यास एक्सप्रेस वे पर 3.1 किलोमीटर लंबाई वाली हवाई पट्टी पर किया जा रहा है. इंडियन एयर फोर्स के परिवहन विमान सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस एक्सप्रेस वे पर कल अपना कमाल दिखाएंगे. इस दौरान जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेस वे पर टचइंड गो ड्रिल करेंगे. शो के दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स की टीम भी अपने करतब दिखाएगी.






छह लेन वाला एक्सप्रेस-वे लखनऊ को पूर्वी यूपी से जोड़ता है


बता दें कि 16 नवंबर को पीएम मोदी 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए एक्सप्रेस-वे का उद्घटान करेंगे. छह लेन वाला राजमार्ग लखनऊ को पूर्वी यूपी से जोड़ता है, जिसमें बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले शामिल हैं.


एक्सप्रेस-वे से होंगे कई फायदे


एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे होने के नाते, यह दुर्घटनाओं में कमी के साथ-साथ ईंधन की बचत, समय की बचत और प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण जैसे लाभ प्रदान करेगा. बता दें कि एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवर ब्रिज, सात बड़े और 114 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा और 45 वाहन अंडरपास होंगे.


ये भी पढ़ें


Uttar Pradesh 2022: प्रियंका गांधी आज करेंगी अपने ससुराल मुरादाबाद का दौरा, प्रतिज्ञा सम्मेलन 2022 को करेंगी संबोधित


UP News: अखिलेश यादव ने SP कार्यकर्ताओं से की 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील, जानें वजह