IAS Abhishek Singh Resign: आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. वे गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डालने के कारण चर्चा में आए थे. उन्हें अपने नए कार्यभार के बारे में पोस्ट करने के कारण फरवरी 2023 में सेवा से निलंबित कर दिया गया था.


अभिषेक सिंह 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस हैं और बांदा की कलेक्टर हैं. अभिषेक सिंह के बारे में चर्चा है कि वो जल्द ही अपनी अगली पारी की शुरूआत सियासत में करेंगे. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है. 


फिल्मों में किया काम


अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कई फिल्मों में और गानों में अभिनय किया है. कुछ दिन पहले उन्होंने जौनपुर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया था जिसमें मुंबई से भी कुछ फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. 


चुनाव ड्यूटी से हटाए जाने पर क्या बोले थे?


2022 में गुजरात चुनाव ड्यूटी से हटाए जाने के बाद अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को 'पूरी विनम्रता' के साथ स्वीकार किया है. एक्स पर पोस्ट में सिंह ने कहा था, "मेरा मानना ​​है कि इस पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है. एक लोक सेवक, जनता के पैसे से खरीदी गई कार में, सार्वजनिक कर्तव्य के लिए रिपोर्टिंग कर रहा है. ये न तो प्रचार है न ही कोई स्टंट." 


अभिषेक सिंह को 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. 2018 में इसे दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, बीच में वह मेडिकल लीव पर चले गए थे, इस वजह से दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को उनके मूल कैडर यानी उत्तर प्रदेश भेज दिया था. अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल छत्तीसगढ़ से हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: 'सप्तपदी हिंदू विवाह में अनिवार्य, बिना इसके शादी वैध नहीं', इलाहाबाद हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी