उत्तराखंड में आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले
उत्तराखंड सरकार ने ब्यूरोक्रेसी के स्तर पर बड़े बदलाव का मन बना लिया है. शुक्रवार को इस क्रम में आईएएस और कई पीसीएस अफसर के जिलों में बदलाव किया गया.
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है. राज्य सरकार ने आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षक के प्रभार से हटा दिया गया है. अब इस पद पर चंद्रेश कुमार यादव को लाया गया है.
पीसीएस अफसरों के तबादले
वहीं दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय से जनपद स्तरीय विकास प्राधिकारण उधम सिंह नगर का कार्यभार ले लिया गया, साथ ही उन्हें सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त के स्थान पर मूल तैनाती दी गई है. दूसरी तरफ, पीसीएस मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है.
पीसीएस प्रत्यूष सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के पद से हटाते हुए सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई. पीसीएस तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया. पीसीएस रिचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से हटाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बदले गये डिप्टी कलेक्टर
पीसीएस राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया. पीसीएस योगेश सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया. पीसीएस रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया.
पीसीएस नंदन सिंह को डिप्टी कलेक्ट्रेट रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी हटाते हुए उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पीसीएस जितेंद्र कुमार से उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
ये भी पढ़ें.
जेवर एयरपोर्ट के लिये जमीन देने वाले सात गांव के किसान क्या खुश हैं, एबीपी गंगा ने जानी हकीकत