Andra Vamsi: इस IAS अधिकारी की कार्यशैली के मुख्यमंत्री योगी भी हैं दीवाने, जहां भी संभाली कमान, बनाया कीर्तिमान
IAS Andra Vamsi: जिलाधिकारी की कमान संभालने के 24 घंटे बाद आंद्रा वामसी एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला को संजीदगी से लेना शुरू कर दिया है.
तमाम अटकलों और प्रयासों के बाद आखिरकार बस्ती जनपद को नया जिला अधिकारी मिल गया है. तेज तर्रार और ईमानदार छवि के आईएएस आंद्रा वामसी ने बस्ती का चार्ज संभाल लिया. नए डीएम आंद्रा वामसी ने सबसे पहले सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला का निरीक्षण किया. उन्होंने गौ माता की पूजा कर आशीर्वाद भी लिया. अलग कार्यशैली से आंद्रा वामसी ने तैनाती के दौरान जिले में जनता पर अमिट छाप छोड़ी है. सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ धरातल पर उतरकर अलग करने का जज्बा ब्यूरोक्रेसी में आंद्रा वामसी को अलग पहचान दिलाता है. कई जिलों में सीडीओ रहने के बाद कुशीनगर और झांसी जिलाधिकारी बनाए गए आंद्रा वामसी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
बस्ती की आईएएस आंद्रा वामसी ने संभाली कमान
आईएएस आंद्रा वामसी की छवि बेहद कड़क अफसर और ऑन स्पॉट फैसला लेनेवाले के तौर पर जानी जाती है. कुशल नेतृत्व क्षमता की वजह से सीएम योगी के चहेते अफसरों में भी बिलकुल फिट बैठते हैं. मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले आंद्रा वामसी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. वर्ष 2006 में हैदराबाद के जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बी. टेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया.
बचपन से पढ़ने में होनहार आंद्रा वामसी देश के लिए कुछ करने की चाहत रखते हैं. उनका सपना आईएएस बनकर गरीब, शोषित और वंचित लोगों की आवाज बनने का रहा है. उन्होंने सन 2008 में इनकम टैक्स विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर ज्वॉइन किया. इनकम टैक्स की नौकरी के दौरान 2011 में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी पास कर आईएएस बन गए. आईएएस आंद्रा वामसी लखनऊ में कौशल विकास मिशन के डॉयरेक्टर पद पर काम कर रहे थे. अचानक उन्हें बताया गया कि आपको बस्ती जनपद की कमान दी जा रही है.
गौशाला में गौमाता की पूजा कर दिन की शुरुआत
बस्ती डीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद आंद्रा वामसी ने जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की प्राथमिकता बताई है. उन्होंने बताया कि विकास और राजस्व के काम को भी बेहतर तरीके से करना है. जिलाधिकारी की कमान संभालने के 24 घंटे बाद आंद्रा वामसी एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला को संजीदगी से लेना शुरू कर दिया है. नगरपालिका के गौशाला पहुंचकर डीएम आंद्रा वामसी ने माता की पूजा से दिन की शुरुआत की. उन्होंने बस्ती जनपद वासियों को एहसास करा दिया कि आने वाले कुछ दिनों में अब बदलाव आनेवाला है.