UP News: IAS गोविंद मोहन बने देश के नए गृह सचिव, उत्तर प्रदेश से है खास कनेक्शन
IAS Govind Mohan: भारत सरकार ने भारतीय प्रशानिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन का उत्तर प्रदेश से भी खास कनेक्शन रहा है. उनके शिक्षा दीक्षा लखनऊ और देहरादून में ही हुई है.
Home Secretary Govind Mohan: भारत सरकार ने भारतीय प्रशानिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्ति दे दी है. गोविंद मोहन सिक्किम कैडर 1989 के आईएएस अधिकारी है. वो 22 अगस्त को मौजूदा गृह सचिव अजय भल्ला की जगह लेंगे. गोविंद मोहन का उत्तर प्रदेश से भी खास कनेक्शन रहा है. उनके शिक्षा दीक्षा लखनऊ और देहरादून में ही हुई है.
आईएएस गोविंद मोहन इस समय संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं. 22 अगस्त को 1984 बैच के अधिकारी अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल खत्म हो रहा है जिसके बाद गोविंद मोहन उनकी जगह लेंगे. गोविंद मोहन ने अक्टूबर 2021 में संस्कृति मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में पदभार संभाला है.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं गोविंद मोहन
गोविंद मोहन का उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पिता यूपी पीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर हैं. उनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ और देहरादून से हुई है. गोविंद मोहन ने देहरादून के सेंट फ़्रांसिस कॉलेज से स्कूली शिक्षा ली. इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बी.टेक और आईआईएम, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया.
गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं उन्होंने विभिन्न पदों पर सिक्किम सरकार में भी काम किया है. गोविंद मोहन की गिनती देश के ईमानदार अधिकारियों में होती है और वो अपने काम के लिए जाने जाते हैं. जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच उनकी नियुक्ति को बेहद अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उनके सामने बांग्लादेश में मौजूदा आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का भी सामना करना है.
UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अब इस दिन आएगा कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर तक चुनाव संपन्न कराने होंगे. अजय भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किए गए थे. भल्ला को 2020 में रिटायर होना था लेकिन केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल में विस्तार करते हुए 22 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया. देश में कैबिनेट सचिव जैसे अहम पद पर उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा है.