IAS राधा रतूड़ी के कंधों पर उत्तराखंड की कमान, पहली महिला मुख्य सचिव बनने का मिला गौरव
IAS Radha Raturi: जुलाई 2023 में रिटायर होनेवाले सुखबीर सिंह संधू की सेवा अवधि अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दी गई थी. आईएएस राधा रतूड़ी सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर पहुंचनेवाली पहली महिला बन गई हैं.
![IAS राधा रतूड़ी के कंधों पर उत्तराखंड की कमान, पहली महिला मुख्य सचिव बनने का मिला गौरव IAS Radha Raturi became first female Chief Secretary of Uttarakhand ANN IAS राधा रतूड़ी के कंधों पर उत्तराखंड की कमान, पहली महिला मुख्य सचिव बनने का मिला गौरव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/e8c172d0201c0574e66792f6655afae61706709865689211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand New Chief Secretary: उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी (Radha Raturi) को बनाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राधा रतूड़ी के नाम की सिफारिश की थी. 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव भी मिला है. राधा रतूड़ी अभी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, गृह, सचिवालय प्रशासन का दायित्व देख रहीं थीं. मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे सुखबीर सिंह संधू SS Sandhu) का सेवा विस्तार 31 जनवरी को खत्म हो रहा था. सुखबीर सिंह संधू को एक और सेवा विस्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी.
उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव
जुलाई 2023 में रिटायर होनेवाले सुखबीर सिंह संधू की सेवा अवधि अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दी गई थी. राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर पहुंचनेवाली पहली महिला राधा रतूड़ी का कार्यकाल भी दो महीनों का बचा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार मिल सकता है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल छह महीनों या तीन महीनों के लिए बढ़ाए जाने की उम्मीद है.
दो महीने बाद राधा रतूड़ी का बढ़ेगा कार्यकाल?
राधा रतूड़ी की सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को प्रदेश का सर्वोच्च प्रशासनिक पद सौंपा जा सकता है. उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार और सख्त अफसरों में होती है. राधा रतूड़ी देहरादून, टिहरी जैसे जिलों की कमान भी सँभाल चुकी हैं. उत्तराखंड राज्य गठन से अब तक सर्वोच्च प्रशासनिक पद किसी महिला को नहीं दिया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अब उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी. नई मुख्य सचिव के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने की उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)