IAS Rani Nagar News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) की न्यू पंजवटी कॉलनी में रहने वाली हरियाणा कैडर की महिला आईएएस (IAS) अधिकारी रानी नागर (Rani Nagar) ने अपने ही भाई पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने भाई पर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोपी लगाया है. पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र की न्यू पंचवटी कॉलोनी  का है. जहां आईएएस रानी नागर ने अपने भाई सचिन नागर पर सवा करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.


उनका आरोप है कि उनके भाई सचिन नागर ने नेहरूनगर स्थित मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया और उस मकान को धोखे से किसी ओर को बेच दिया. मकान बेचने के बाद सचिन नागर ने अपनी बहन के रुपये नहीं लौटाए हैं. इस मामले में आईएएस ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर टैक्स न भरने पर कार्रवाई और एसएसपी से धोखाधड़ी करने और रुपये वापस ने देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है.


भाई पर लगाया पैसे हड़पने का आरोप
आईएएस रानी नागर हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. रानी नागर ने शिकायत की है कि लालकुआं के राज कंपाउंड निवासी उनके भाई सचिन नागर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. उसने 2013 में नेहरूनगर स्थित मकान की बैनामा अपने नाम करा लिया था. जिसके बाद सचिन ने रानी नगर से जल्दी ही रुपये देने का वादा किया था. आरोप है कि सचिन ने 2014 में उस मकान को 95 लाख रुपये में किसी और को बेच दिया और उन्हें रुपये नहीं दिए.


आरोपों की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया सचिन ने 30 लाख रुपये अपने बैंक में ट्रांसफर कराए हैं. संपत्ति बेचने पर उसने टैक्स तक भी जमा नहीं किया. आईएएस रानी नागर ने आयकर विभाग के अधिकारी को भी पत्र लिखकर आयकर से अपने भाई से वसूली करने की मांग की है. साथ ही एसएसपी से ब्याज सहित सवा करोड़ रुपये वापस दिलाने और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. एसएसपी का कहना है कि मामले में आरोपों की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


दिनेश खटीक के इस्तीफे पर RLD का आरोप- यह सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है


Etah: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल