UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. देवीपाटन मंडल (Devipatan Division) के कमिश्नर महेंद्र प्रसाद अग्रवाल (Mahendra Prasad Agarwal) को बदल दिया गया है. अब योगेश्वर राम मिश्र (Yogeshwar Ram Mishra) देवीपाटन के मण्डलायुक्त बने हैं. वहीं महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.


इसके अलावा राजभवन से कल्पना अवस्थी हटाई गई हैं और उनकी जगह सुधीर बोबड़े भेजे गए हैं. वे राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव बने हैं. साथ ही आईएएस अधिकारी लोकेश एम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और बस्ती का मंडलायुक्त बनाया गया है. आईएएस अधिकारी और सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह भी स्थानांतरण हुआ है. अब दिनेश चंद्र सहारनपुर के डीएम बनाए गए हैं. मोनिका रानी, बहराइच की डीएम बनाई गई हैं. प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को वेटिंग में भेजा गया है.


पिछले महीने में भी कई अधिकारियों के हुए थे तबादले


इससे पहले बीते अप्रैल महीने में भी कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इनमें दुर्गा शक्ति नागपाल, दिव्य प्रकाश गिरी, संयुक्ता समददार, कृष्ण कुमार और आनंद कुमार का नाम शामिल  था. चिकित्सा विभाग की विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया था, जबकि प्रतीक्षारत संयुक्ता समददार को एनसीआर के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी.


इन अधिकारियों का भी हुआ था ट्रांसफर


वहीं दिव्य प्रकाश गिरी को मुख्य सचिव का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया था, वह पहले खाद्य और रसद विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. कृष्ण कुमार और आनंद कुमार को एक समान जिम्मेदारी दी गई थी. दोनों की ही राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के तौर पर तैनाती हुई थी. कृष्ण कुमार कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे, जबकि आनंद कुमार को संस्कृति विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.


ये भी पढ़ें- UP Politics: पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी की आंधी, BJP को पछाड़ा, अखिलेश यादव का साथ छोड़ा तो साफ हो जाएगी सपा!