IAS Officer: केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों नई तैनाती दी है. इसी क्रम में हरियाणा की बेटी और तमिलनाडु कैडर से आईएएस अधिकारी सौम्या आनंद को मध्य प्रदेश कैडर में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. आईएएस सौम्या आनंद का कैडर बदलने के पीछे की कहानी दिलचस्प है. 


दरअसल सौम्या आनंद मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा में  साल 2021 बैच की अधिकारी है. वो तमिलनाडु कैडर की आईएएस थी. सौम्या ने यूपी के रहने वाले आईएएस अधिकारी संघ प्रिय से शादी की थी. संघ प्रिय मूल रूप से यूपी के हैं लेकिन वो  2018 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. 


IAS सौम्या आनंद का बदला कैडर 
साधारण शब्दों में समझे तो हरियाणा की बेटी ने यूपी के लड़के से शादी की और दोनों अधिकारी अलग-अलग राज्यों के कैडर से जुड़े थे. पति यानी आईएएस संघ प्रिय मध्यप्रदेश कैडर हैं, इसलिए सौम्या आनंद ने तमिलनाडु कैडर से अपना स्थानांतरण पति के साथ मध्य प्रदेश कैडर में करा लिया है. 


सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा नियमावली 1954 के नियम 5 के उपनियम दो द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा तमिलनाडु और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों के सहमति से केंद्र सरकार आईएएस संघ प्रिय से विवाह के आधार पर सौम्या आनंद का कैडर तमिलनाडु से मध्य प्रदेश स्थानांतरित कर दिया गया है. वह 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. 


बता दें कि विवाह के आधार पर ये कोई पहला ट्रांसफर नहीं हुआ है अक्सर शादी के बाद कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी अपने कैडर में बदलाव करवा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में कई अधिकारियों ने इस आधार पर अपना कैडर बदलवाया है. दरअसल केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार IAS , IPS और IFS अधिकारियों द्वारा आपसी शादी करने के बाद अधिकारी को आबंटित प्रदेश कैडर में परिवर्तन किया जा सकता है. इसके अलावा पति-पत्नी को आबंटित प्रदेश कैडर में स्थायी तौर पर केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है.