UP News: अयोध्या रवाना हुआ अभिषेक सिंह का 'निषाद रथ', रामलला के दर्शन के लिए भाईचारे की दिखी मिसाल
Ram Mandir News: अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रभु राम का दर्शन पूजन के लिए जौनपुर निषाद रथ बस का शुभारंभ किया गया है. जानकार रामभक्तों के लिए की गई व्यवस्था का कुछ कारण बता रहे हैं.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया. रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उतावले नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पहली बार अद्भुत नजारा देखने को मिला. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई अयोध्या की बस को हरी झंडी दिखाने एक साथ आगे आए. चारों समुदाय के लोगों ने रामभक्तों को जौनपुर से अयोध्या रवाना किया. रामभक्तों को जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से जुटाया गया था. निषाद रथ की बस का फूलों से स्वागत हुआ.
जौनपुर से निषाद रथ बस सेवा की शुरुआत
पिछले दिनों आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाले अभिषेक सिंह ने रामभक्तों को बड़ी खुशखबरी दी थी. उन्होंने जौनपुर से अयोध्या में राम मंदिर दर्शन पूजन के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू करने का एलान किया था. जौनपुर से निषाद रथ बस के जरिए अयोध्या जानेवाले रामभक्तों का जोरदार स्वागत किया गया. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों ने रामभक्तों का फूलों से स्वागत कर अयोध्या धाम की बस को रवाना किया.
View this post on Instagram
रामभक्तों को अयोध्या धाम का होगा दर्शन
अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रभु राम का दर्शन पूजन के लिए जौनपुर निषाद रथ बस का शुभारंभ किया गया है. अयोध्या धाम की यात्रा शुरू होने से पहले भगवा ध्वज लिए राम भक्तों पर फूलों की बारिश की गई. जौनपुर निषाद रथ बस को रवाना करने हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के लोग एक साथ आए. अयोध्या धाम के लिए स्पेशल फ्री बस सेवा शुरू कर अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि जौनपुर में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अभिषेक सिंह रामभक्तों को निशुल्क अयोध्या भेज रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अभिषेक सिंह जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.