नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वर्ल्ड कप 2019 का 10वां मैच आज 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। लेकिन जल्दी ही दोनों ओपनर्स पविलियन लौट गए। कंगारू टीम के चार विकेट गिर चुके हैं। मार्कस स्टॉयनिस और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने विकटों के पतन पर रोक लगाई और फिलहाल दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं मैच
गौरतलब है कि, दोनों टीमों ने विश्व कप में अब तक एक-एक मैच खेले हैं जिसमें दोनों टीमों को जीत मिली है। दोनों के इस वक्त दो-दो अंक हैं। ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इस टीम ने यहां अब तक कुल आठ वनडे मैच खेले हैं जिसमें छह मैचों में जीत मिली है जबकि एक में हार मिली है व एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
वेस्टइंडीज ने टीम में किया बदलाव
यहां यह भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने एक बदलाव किया है। इस मैच में डेरेन ब्रावो को आराम दिया गया है जबकि एविन लुईस को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।