ICC World Cup 2019: भारत का विजयी आगाज, द. अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का विजयी आगाज हुआ है। भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत हुई। साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते पर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट विकेट खोकर 227 रन बनाए। अफ्रीका के लिए हाशिम अमला (6), क्विंटन डी कॉक (10), फॉफ डूप्लेसी (38), वैन डर दसैं (22), जेपी डुमिनी (3), डेविड मिलर (31), फेहलुकवायो (34), क्रिस मॉरिस (42), इमरान ताहिर (0) ने बल्लेबाजी में रन जुटाए। अमला और क्विंटन डी कॉक को दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।
जीत के लिए 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। सबसे पहले शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा और फिर उसके बाद कप्तान कोहली भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं सके। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला। हालांकि, 31वें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा और लोकेश राहुल ह 26 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरे छोर पर डटे रहे रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 23वांं शतक जड़ा। रोहित 122 के निजी स्कोर पर नॉट आउट रहे।
इन दो दिग्गजों से आगे निकले रोहित अपने 23वें शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने दो दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को वनडे में शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों के 22-22 शतक थे। जबकि रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर इन दोनों खिलाड़ियों के एक कदम आगे निकल गए हैं। शतकों के मामले में रोहित से आगे कुल 9 खिलाड़ी हैं। जिनमें सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और दूसरे नंबर पर विराट कोहली (41 शतक) मौजूद हैं।