(Source: Poll of Polls)
India vs West Indies: मात्र 143 रन पर सिमटी विंडीज की पारी, 125 रन से जीता भारत
IND vs WI, World Cup 2019: क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हो रहा है। भारत अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में वो आज भी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरी है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज से भिड़ी। दोनों टीमों के बीच दोपहर तीन बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में मुकाबला हुआ। भारत ने सीरीज की इकलौती अजेय टीम के रुतबे को बरकरार रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 269 का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही भारत ने सेमिफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है।
लाइव अपडेट्सः- - मात्र 143 रन पर सिमटी विंडीज की पारी, 125 रन से जीता भारत - वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा, शेल्डन कॉट्रेल का विकेट गिरा - वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, भारत को आठवीं सफलता, हेटमायर को वापस भेजा - वेस्टइंडीज को लगातार दूसरा झटका, 107 रन पर 7वां विकेट गंवाया, एलन शून्य के स्कोर पर वापस लौटे - वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रेथवेट मात्र 1 रन बनाकर वापस लौटे - वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे, अब तक पांच विकेट गंवाए, 269 का है लक्ष्य - भारत को पांचवीं सफलता, जेसन होल्डर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे - भारत को चौथी सफलता, निकोलस पूरन को 28 रन पर वापस भेजा, वेस्ट इंडीज का स्कोर 80/4 - भारत को तीसरी सफलता, एम्ब्रिस 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे - वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे, अभी तक दो बड़े विकेट गंवाए - भारत को दूसरी सफलता, शाई होप रन बनाकर लौटे - भारत को पहली बड़ी सफलता, क्रिस गेल का विकेट चटकाया - वेस्टइंडीज की पारी शुरू, जीत के लिए मिला है 269 रन का लक्ष्य - वेस्टइंडीज को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य - धोनी का अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 262/7 - भारत को लगातार दूसरा झटका, हार्दिक पांड्या के बाद शमी खाता खोले बिना लौटे - भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या अर्धशतक से चूके, 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे - भारत को पांचवां और तगड़ा झटका, कप्तान कोहली 80 रन पर आउट - महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, 1 रन से खाता खोला - भारत को चौथा झटका, केदार जाधव 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे - कप्तान कोहली का अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 135 रन - भारत को तीसरा झटका, विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट - विजय शंकर बैटिंग के लिए आए, 1 रन से खाता खोला, इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे - भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 98/2 - के एल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर, भारत की धीमी शुरुआत - भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने - भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
पिछले मैच में करनी पड़ी थी काफी मेहनत अफगानिस्तान के साथ खेले गए पिछला मैच जीतने में टीम इंडिया को खासी मेहनत करनी पड़ी थी। एक समय टीम इंडिया के हाथ से मैच जाता दिखाई दे रहा था, लेकिन शमी की हैट्रिक ने भारत की मैच में वापसी कराई और अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी। वहीं, वेस्टइंडीज सीरीज में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। 6 मैचो के बाद कैरेबियाई टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर हैं।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को फीजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास किया था। बतादें कि वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज की आठ बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से भारत ने पांच तो कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है।
टीमें भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुईस, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, एशले नर्स, फेबियान एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रियल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील अंबरीश