नई दिल्ली, एबीपी गंगा। क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज वर्ल्ड कप का खुमार अपने चरम पर है। अंक तालिका में 7वें और 8वें नंबर पर मौजूद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज अहम मुकाबला होगा। दोनों टीमों के पास अंक तालिका में ऊपर आने का मौका है। यह मैच इंग्लैंड के ब्रिस्टल में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।


बतादें कि दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत चुकी है। इससे पहले, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया था, वहीं पाकिस्तान ने खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को। आइये आपको बताते हैं कि दोनों टीमें प्लेइंग 11 में अपने किन-किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।


पाकिस्तान


इमाम उल हक


फखर जमान

बाबर आजम

मोहम्मद हफीज


सरफराज अहमद


आसिफ अली


शोएब मलिक


वाहिब रियाज


हसन अली


शादाब खान


मोहम्मद आमिर


श्रीलंका


दिमुथ करुणारत्ने


कुशल परेरा


लाहिरु थिरिमाने


कुशल मेंडिस


एंजेलो मैथ्यूज


धनंजय डी सिल्वा


थिसारा परेरा


इसुरु उदाना


सुरंगा लकमल


लासिथ मलिंगा


नुवान प्रदीप


वर्ल्ड कप में कैसा है दोनों का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक कुल 73 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 41 में उन्हें जीत मिली, तो 30 में हार। दो मैच बेनतीजा रहे। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने अब तक कुल 75 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। जिसमें सिर्फ 36 में जीत मिली तो 36 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई तो दो बेनतीजा भी रहे।