नई दिल्ली,एबीपी गंगा। जिस मुकाबले को देखने के लिए लोग लंबे अरसे तक इंतजार करते हैं, वह दिन आया और एक बार फिर इतिहास दोहरा कर चला गया। पाकिस्तान को 7वीं बार भारत के सामने शिकस्त मिली। यह मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने मेडन ओवर से मैच की शुरुआत की। हालांकि, भारत ने शुरुआत की ओर फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत ने पाकिस्तान को 336 रन का 'विराट' लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की धीमी शुरुआत रही। और अंत में बारिश के कारण मैच रुक गया। पाकिस्तान शुरुआत से मैच पर पकड़ नहीं बना पाया और बारिश के बाद रुके मैच के कारण पाकिस्तान को जब तक मौका मिला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पाकिस्तान को डकवर्थ नियम के मुताबिक 89 रन से हार मिली।


लाइव अपडेट्सः-
भारत को एक बार फिर मिली पाकिस्तान पर जीत, 89 रन से मिली जीत
- मैच फिर से शुरू हो गया है, पाकिस्तान की पारी जारी है
- बारिश ने एक बार फिर मैच रोक दिया है, पाकिस्तान ने अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बनाए हैं।
-  पाकिस्तान के खिलाफ भारत को छठी सफलता हाथ लगी है, सरफराज अहमद 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
- पाकिस्तानी टीम के ताश के पत्तों की तरह विकेट गिर रहे हैं, शोएब मलिक के रूप में भारत को पांचवीं सफलता मिली है। - पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज के रूप में चौथा झटका लगा है, वे 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 
पाकिस्तान को तीसरा झटका, क्रीज पर जमे फखर को 62 रन पर पवेलियन भेजा
- डेन के डायरेक्टर संजीव दीक्षित के बेटे शुभम दीक्षित भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने पहुचे इंग्लैंड।
- भारत ने पाकिस्तान का दूसरा विकेट चटका दिया है, पाकिस्तान का स्कोर 118-2 है।
- पाकिस्तान के 100 रन पूरे, 21वें ओवर में मिली सफलता
- पाकिस्तान शुरू से ही धीमे-धीमे आगे बढ़ रहा है। ओपनिंग में आए बल्लेबाज फखर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है।
- पाकिस्तान की टीम ने 50 रन का स्कोर पूरा कर लिया है। - पाकिस्तान को धीमी शुरुआत के साथ ही पहला झटका लगा है। इमाम उल हक मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर है। पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य मिला है।
- भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रन का लक्ष्य दिया है। टीम ने पांच विकेट  गंवाकर कुल 336 रन बनाए।
- मैच शुरू होने के बाद भारत को पांचवां झटका लगा है, विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हो गए
- बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है, मैच के ओवर कम नहीं किए गए हैं।
- बारिश के कारण रुका मैच, भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन
- 300 के पार पहुंचा भारत का स्कोर, कोहली जमे हैं क्रीज पर
भारत को चौथा झटका, महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर आउट
- भारत को तीसरा झटका, हार्दिक पंड्या पवेलियन लौटे

- विराट कोहली का अर्धशतक पूरा, तेजी से 300 रन की ओर बढ़ता भारत
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे
- भारत ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल, रोहित शर्मा क्रीज पर जमे हुए हैं।
- रोहित शर्मा का शतक पूरा। भारत के 172 रन हुए।
- भारत ने 26 ओवर के बाद 150 रन पूरे कर लिए हैं।
- विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे
- भारत को पहला झटका लगा है। केएल राहुल 57 रन पर आउट हो गए हैं।
- भारत की शानदार पारी जारी है। वहीं, ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
- भारत के 100 रन पूरे, राहुल और रोहित की जोड़ी क्रीज पर जमी
- ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
- भारत ने 10 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बना लिए हैं।
- मैच में भारत ने मजबूत शुरुआत की है। भारत की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर जमे हैं।

लेकिन इस बीच एक निराश करनेवाली खबर सामने आई है। बारिश का साया इस मैच पर भी पड़ सकता है। हालांकि शनिवार को सुबह धूप खिली थी लेकिन दोपहर बाद बारिश के चलते मैदान गीला हो गया। मौसम विभाग की माने तो आज भी बारिश हो सकती है। ऐसे में इस खेल के चाहनेवालों के लिए बुरी खबर भी आ सकती है यानि मैच रद्द भी हो सकता है।

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रशंसकों में इस मैच को लेकर इस कदर जुनून है कि 24000 टिकटों के लिए सात लाख से ज्यादा लोगों ने आइसीसी से टिकट के लिए आवेदन किया था। इस मौके का फायदा आइसीसी ने भी उठाया। अन्य मैचों के मुकाबले इस मैच के टिकट की कीमत भी ज्यादा रखी गयी है।

निशाने पर आइसीसी

विश्व कप में बारिश के चलते अबतक चार मैच धुल चुके हैं। इसे लेकर आइसीसी को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। बहरहाल मौसम का मिजाज जिस तरह का दिख रहा है, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होता है, तब आइसीसी पर फैंस भड़क सकते हैं। इससे पहले सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ऐसे कार्यक्रम को लेकर आइसीसी की आलोचना कर चुके हैं।

विश्वकप में भारत और पाक आंकड़ों पर एक नजर

विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में सातवीं बार आमना-सामना होगा। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने सभी छह मुकाबले जीते हैं। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है। 2015 विश्व कप के बाद से भारत केवल 4 बार पाकिस्तान से भिड़ा है। इनमें से तीन बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है, जबकि एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया है। ये दोनों टीमें बड़े टूर्नामेंट में ही खेलती हुई नजर आती हैं। इस कारण से ये मुकाबला और भी खास बन जाता है।