UP News: आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है. कीवी टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं इस मैच की जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.


सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा-"आज विश्व कप में न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक विजय की भारतीय क्रिकेट टीम एवं देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई!भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा शानदार प्रदर्शन अविराम जारी रहे, यही कामना है."



टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी


टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नसीब हुई है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 104 गेंद में 95 रन बनाए. जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. कोहली की विराट पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 48 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया शमी ने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कांग्रेस का मायावती से होगा गठबंधन? BSP विधायक ने किया सबकुछ साफ