ICC World Cup 2023 Final: कपिल देव को वर्ल्ड कप के फाइनल में न बुलाने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'बीजेपी ने खेलों का...'
UP News: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. इस फाइनल मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया.
IND vs AUS Final: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया था कि उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया था. वहीं पूर्व कप्तान के इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा मुखिया ने इस मामले पर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा के राज में खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का उदाहरण न केवल महिला कबड्डी खिलाड़ी हैं बल्कि अब क्रिकेटर भी हो रहे हैं. क्रिकेट में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतनेवाले और देश के आदर्श कपिल देव को विश्व कप के फाइनल में आमंत्रित न करने से उनका जो निरादर हुआ है, उससे देश की खेल प्रेमी जनता बेहद दुखी है. भाजपा ने खेलों का अवांक्षित राजनीतिकरण करके अच्छा नहीं किया. निंदनीय!"
भाजपा के राज में खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का उदाहरण न केवल महिला कबड्डी खिलाड़ी हैं बल्कि अब क्रिकेटर भी हो रहे हैं। क्रिकेट में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतनेवाले और देश के आदर्श कपिल देव जी को विश्व कप के फ़ाइनल में आमंत्रित न करने से उनका जो निरादर हुआ है, उससे देश…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. इस फाइनल मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया. जिसमें सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत कई सेलिब्रिटी मैदान पर टीम इंडिया की हौंसला-अफजाई करते नजर आए. हालांकि इस दौरान पूर्व कप्तान कपिल देव नहीं थे, कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया इसलिए मैं नहीं गया.
बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का समना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकबला नहीं हारा था लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा.