(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC World Cup 2023 Final: मोहम्मद शमी के गांव में वर्ल्ड कप का खुमार, भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल देखने पेड़ पर चढ़े लोग
ICC Cricket World Cup 2023 Final: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अमरोहा (Amroha) में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है. प्रशंसक भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने के लिए पेड़ पर जढ़ गए हैं.
IND vs AUS Cricket World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) का खुमार भारत में सिर चढ़कर बोल रहा है. टीम इंडिया कंगारुओं को धूल चटाने के लिए मैदान में उतरी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत जारी है. देशवासी टीम इंडिया का अलग-अलग तरीकों से समर्थन कर रहे हैं. कोई दुआएं मांग कर भारत की जीत मांग रहा है, कोई मंदिर में पूजा अनुष्ठान कर रहा है. मस्जिदों में भी अल्लाह से भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं.
मोहम्मद शमी के गांव में प्रशंसकों ने दीवानगी को दी मात
प्रशंसक किसी भी कीमत पर भारत की जीत चाहते हैं. भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए प्रशंसकों की उम्मीद बेमानी नहीं है. विश्व कप के मुकाबले में टीम इंडिया का अब तक शानदर रिकॉर्ड रहा है. आज हर भारतवासी की जुबान पर एक ही नारा है-'चक दे इंडिया'. टीम इंडिया के शेर से उम्मीद की जा रही है कि 20 साल बाद कंगारुओं को धूल चटकार बदला लेगा. अहमदाबाद में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल का उत्साह भारतीय नागरिकों में चरम पर है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में लोग पेड़ों पर चढ़ कर मैच देखते दिखे।#ICCCricketWorldCup23#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/Go2DRdhiTq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
पेड़ पर चढ़कर देख रहे ऑस्ट्रेलिया - इंडिया का फाइनल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी की 'सुनामी' आई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाकर क्रिकेट जगत में उपलब्धि हासिल की. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एकदिवसीय क्रिकेट में 7 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. मोहम्मद शमी के पैतृक जिले अमरोहा में भी ऑस्ट्रेलिया-भारत की जंग का जबरदस्त क्रेज है. लोगों की दिवानगी की आलम है कि पेड़ों पर चढ़कर फाइनल का मुकाबला देख रहे हैं. प्रशंसकों में बच्चे और जवान शामिल हैं. क्रिकेट मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन मैदान में लगाई गई है. पेड़ से नीचे भी खड़े होकर लोग मैच का आनंद उठा रहे हैं.