ICC World Cup 2023: वाराणसी में टीम इंडिया के लिए गंगा आरती, सेमीफाइनल में जीत के लिए किया पूजा-पाठ
Varanasi News: वाराणसी में इंडिया की जीत के लिए भारतीय टीम समर्थकों ने अहिल्याघाट पर पूजा-पाठ कर बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होगा.
![ICC World Cup 2023: वाराणसी में टीम इंडिया के लिए गंगा आरती, सेमीफाइनल में जीत के लिए किया पूजा-पाठ ICC World Cup 2023 ind vs nz semi final Worship for the victory Team India in Varanasi ICC World Cup 2023: वाराणसी में टीम इंडिया के लिए गंगा आरती, सेमीफाइनल में जीत के लिए किया पूजा-पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/53f3127a8aa05c49c9ee00a063c420311700028780194369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs NZ Semi Final: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 नवंबर) न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टीम ने लीग स्टेज में लगातार 9 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरु हो गया. इसके लिए जगह-जगह पूजा-पाठ और हवन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
क्रिकेट प्रेमियों ने किया पूजा-पाठ
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में टीम के इंडिया के समर्थकों का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वाले आज सुबह से टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थनाएं कर रहे हैं. प्रार्थना और पूजा-पाठ की बेहतरीन तस्वीरें वाराणसी के अहिल्याबाई घाट से सामने आई हैं. यहां क्रिकेट प्रेमियों ने टीम की जीत के लिए जोरदार नारे लगाएं. साथ ही गंगा मां की आरती कर टीम की जीत की प्रार्थना की.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का लीग फेज समाप्त हो चुका है और 4 टीमों ने सेमीफाइन में जगह बनाई है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत दस टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें छह टीमें बाहर हो चुकी हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इन चार क्रिकेट टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इन 9 मैच में न सिर्फ अजेय रही बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
मैच से पहले ही क्रिकेट प्रेमी और भारतवासी सभी सेमीफाइनल में भारत की जीत की कामना व प्रार्थना कर रहे हैं. टीम इंडिया आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10वीं जीत हासिल फाइनल में अपनी सुनिश्चित करना चाहेगी. हालांकि तीसरे विश्व खिताब से सिर्फ दो जीत दूर टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे कांटेदार मुकाबला साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Kedarnath News: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन देंगे बाबा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)