ICC World Cup 2023: वानखेड़े में टीम इंडिया ने बिखेरा जलवा तो बहराइच में बंटी फ्री बिरयानी, ऐसे मना 'विराट' शतक का जश्न
Bahraich News: बहराइच के कोतवाली नगर के तिकोनीबाग चौकी क्षेत्र के एक बिरयानी संचालक ने भारत-न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली के शतक मारने पर सबको मुफ्त बिरयानी खिलाई है. इस दौरान ट्रैफिक भी लग गया था.
Bahraich News: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 नवंबर 2023) को आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडेयिम में खेले गये इस मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. वहीं, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विराट कोहली के शतक मारने का जश्न अलग अंदाज में मनाया गया.
यहां एक बिरयानी दुकानदार ने विराट कोहली के शतक मारने पर मुफ्त में बिरयानी बांटी. फ्री की बिरयानी खाने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े. सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. ऐसे में कई राहगीर भी परेशान हुए.
शतक का जश्न, मुफ्त बंटी बिरयानी
कोतवाली नगर के तिकोनीबाग चौकी क्षेत्र के एक बिरयानी संचालक ने भारत-न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली के शतक मारने पर सबको मुफ्त बिरयानी खिलाई है. दुकान संचालक ने विराट के अच्छे रन बनाने पर बिरयानी में छूट औऱ शतक लगाने पर मुफ्त बिरयानी बांटने की घोषणा की थी. संचालक की यह घोषणा सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. मैच में विराट कोहली ने शतक मार दिया. जिसके बाद फ्री में बिरयानी खाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सड़क पर लंबा ट्रैफिक
तिकोनीबाग चौकी से चंद कदम दूर स्थित होटल के बाहर बिरयानी लेने वालों की कतार लग गई. कुछ ही देर में ही मेन रोड में रोडवेज बस स्टैंड तक वाहनों की कतार लग गई. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राहगीर घंटों जाम में जूझते रहे. यह घोषणा होटल संचालक के लिए उस वक्त मुसीबत का सबब बन गई जब कई बार विवाद की स्थिति भी बनी.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में भारत का टिकट पक्का, CM योगी बोले- 'विराट विजय की देशवासियों को बधाई'