ICC World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर ऐसी रहेगी लखनऊ में ट्रैफिक की व्यवस्था, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Lucknow Police Traffic Advisory: कल भारत और इंग्लैंड की टीमों का टक्कर लखनऊ में होगा. मैच से पहले पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. दर्शक एडवायजरी को नजरअंदाज करने से परेशानी में पड़ सकते हैं.
![ICC World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर ऐसी रहेगी लखनऊ में ट्रैफिक की व्यवस्था, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ICC World Cup 2023 Lucknow police issued traffic advisory ahead of India vs England Match ANN ICC World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर ऐसी रहेगी लखनऊ में ट्रैफिक की व्यवस्था, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/a5d52f7de1aab30c00a75c7c3dcc8dce1695546849516651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG Match Lucknow: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होनेवाला है. कल 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे. मैच के लिए शहर भर में टिकट और पास की मारामारी लगी हुई है. इस बीच लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. आम लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने मैप भी जारी किया है. रूट डायवर्जन, पार्किंग और ट्रैफिक के निर्देश का पालने करने की लोगों से पुलिस ने अपील की है. पुलिस का कहना है कि शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज समेत अन्य बसें और कॉमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसों पर बैन नहीं लगाया गया है.
कल भारत- इंग्लैंड की टीम में भिड़ंत
ऑटो और ई रिक्शा को शहीद पथ पर चलने की अनुमति नहीं रहेगी. अन्य वैकल्पिक मार्गों का चालक इस्तेमाल कर सकेंगे. निजी वाहनों और किराए की टैक्सी कार पर रोक नहीं रहेगी. क्रिकेट प्रेमियों को कहा गया है कि मैच का टिकट पहले से खरीदकर रखें. मैच वाले दिन स्टेडियम में टिकटों के लिए काउंटर की व्यवस्था नहीं रहेगी. स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले दी जाएगी. बीच में मैच छोड़कर बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) @LoJcp के द्वारा #ICCCricketWorldCup23 भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट मैच के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में दी गई बाइट। (1/2)#UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/JsoYZKcWRQ
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 28, 2023
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी
दर्शकों को ऑनलाइन बुकिंग के टिकट की हार्ड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य होगा. वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों के साथ आनेवाले सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षाकर्मियों को पार्किंग क्षेत्र में रोक लिया जाएगा. इकाना स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों के दौरान ट्रैफिक की भारी समस्या को देखते हुए पुलिस ने यूपी पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किया है. ट्रैफिक डायवर्जन का वाहन चालकों को सख्ती से पालन करना होगा. गाइडलाइन्स का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)