IND vs ENG Match Lucknow: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होनेवाला है. कल 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे. मैच के लिए शहर भर में टिकट और पास की मारामारी लगी हुई है. इस बीच लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. आम लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने मैप भी जारी किया है. रूट डायवर्जन, पार्किंग और ट्रैफिक के निर्देश का पालने करने की लोगों से पुलिस ने अपील की है. पुलिस का कहना है कि शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज समेत अन्य बसें और कॉमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसों पर बैन नहीं लगाया गया है.
कल भारत- इंग्लैंड की टीम में भिड़ंत
ऑटो और ई रिक्शा को शहीद पथ पर चलने की अनुमति नहीं रहेगी. अन्य वैकल्पिक मार्गों का चालक इस्तेमाल कर सकेंगे. निजी वाहनों और किराए की टैक्सी कार पर रोक नहीं रहेगी. क्रिकेट प्रेमियों को कहा गया है कि मैच का टिकट पहले से खरीदकर रखें. मैच वाले दिन स्टेडियम में टिकटों के लिए काउंटर की व्यवस्था नहीं रहेगी. स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले दी जाएगी. बीच में मैच छोड़कर बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी.
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी
दर्शकों को ऑनलाइन बुकिंग के टिकट की हार्ड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य होगा. वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों के साथ आनेवाले सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षाकर्मियों को पार्किंग क्षेत्र में रोक लिया जाएगा. इकाना स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों के दौरान ट्रैफिक की भारी समस्या को देखते हुए पुलिस ने यूपी पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किया है. ट्रैफिक डायवर्जन का वाहन चालकों को सख्ती से पालन करना होगा. गाइडलाइन्स का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ सकता है.