Mohammed Shami News: भारत ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सात विकेट झटक कर तहलका मचा दिया. यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया की जीत के बाद उनके पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में जमकर आतिशबाजी की गई और जश्न मनाया गया. मोहम्मद शमी के चचेरे भाई ने कहा कि ये देश के लिए गर्व की बात है. जब वो गांव आएंगे तो उनका शानदार स्वागत किया जाएगा.  


मोहम्मद शमी के चचेरे भाई जैद ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए उनके प्रदर्शन पर खुशी जताई और कहा, "शमी भाई जब गेंद लेकर मैदान में आते हैं तो उनसे उम्मीद रहती है कि वो टीम इंडिया को कोई विकेट दिलाएंगे. शमी भाई को पहले मौका नहीं मिला था, फिर उन्होंने कमबैक किया. पहले मैच में पांच, फिर चार, फिर पांच फिर दो और अब सेमीफाइनल में सात विकेट लिए, जो बड़ी बात होती है. हमने देखा कि किस तरह के उन्होंने अविश्वसनीय बॉलिंग की है."  


ये देश के लिए गर्व की बात
जैद ने कहा, "ये गर्व की बात हैं कि कभी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए स्टेडियम में नारे लगते थे, विराट कोहली के लिए स्टेडियम में नारे लगते हैं और अब ये पूरे देश और हमारे लिए गर्व की बात है कि जब शमी भाई बॉल लेकर आते हैं तो पूरा स्टेडियम झूमने लगता है. जो दर्शक जो बैठे होते है वो शमी-शमी.. चिल्लाते हैं और वो देश की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है." 



शमी के चचेरे भाई ने जताई खुशी
शमी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उनके चचेरे भाई ने कहा, "सेमीफाइनल में शमी ने जो परफॉर्मेंस दी है. सात विकेट सेमीफाइनल में लिए है, अब तक 23 विकेट हो चुके हैं. हम उम्मीद करते है कि वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. विराट कोहली भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वो फाइनल में एक शतक और लगाएं और टीम इंडिया को जिताएं . जब शमी आएंगे तो उनका शानदार स्वागत किया जाएगा. लोगों में उन्हें लेकर बहुत उत्साह है. उनकी बस यही कोशिश होती है कि उन्हें बॉल मिले और वो अपनी लाइन पर बॉल डाले और उन्हें विकेट भी मिलता है. 


कोयले बनाई शमी की तस्वीर
वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके गृह जनपद अमरोहा में जश्न का माहौल है, लोग अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया की जीत की खुशी मना रहे हैं. शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर अमरोहा के ही युवा चित्रकार जूहेब खान ने कोयले से उनकी एक तस्वीर बनाई है. ये तस्वीर आठ फीट उंची दीवार पर बनाई है. इसके साथ उन्होंने शमी को "बेस्ट ऑफ लक" कहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि फाइनल में भी मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन रहेगा. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP के मिशन 80 को पूरा करने में मदद कर रही सपा? ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा