India vs South Africa Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ जारी है. आज रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक ईडेन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया की इस जीत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा-"इंडिया की जीत का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा. टीम इंडिया की मजबूती में ही उसकी जीत का राज है. ये रणनीति की जीत है." साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली और ऑलराउंड रवींद्र जडेजा का बड़ा योगदान है. इस मैच में अपने जन्मदिन पर विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी की. वहीं रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में पांच विकेट चटकाए.
बता दें कि कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की है. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाकर 134 रन की साझेदारी की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाये. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई. इस दौरान भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए.