ICC World Cup 2023: भारत की जीत से अखिलेश यादव गदगद, बोले- 'इंडिया ने जो हाल किया श्रीलंका का, वही PDA कर देगा BJP...'
Akhilesh Yadav Congrats Team India: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई देते हुए बीजेपी को घेरा है. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश ने पीडीए का भी जिक्र किया.
India vs Sri Lanka Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 302 रनों से हराकर विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की बादशाहत श्रीलंका के खिलाफ भी कायम रही. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुए बीजेपी को घेरा है. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश ने पीडीए का भी जिक्र किया.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- "इंडिया ने जो हाल करा क्रिकेट में श्रीलंका का, वही हाल ‘PDA’ कर देगा बीजेपी के डंका का." सपा मुखिया अखिलेश यादव ने टीम इंडिया की जीत पर बीजेपी को निशाने पर लिया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है.
इंडिया ने जो हाल करा क्रिकेट में श्रीलंका का
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 2, 2023
वही हाल ‘PDA’ कर देगा बीजेपी के डंका का pic.twitter.com/ij0aWp9fKQ
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 33वें मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 रन, विराट कोहली ने 88 रन, और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से छह छक्के और तीन चौके निकले. वहीं 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई. जिसमें भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट और मोहम्मद सिराज तीन विकेट हासिल किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया.