UP News: विश्व कप 2023 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है और देशभर में दुआओं प्रार्थनाओं के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है. वहीं देश के साथ-साथ दुनिया के भी चर्चित महिलाओं द्वारा अपने खास आयोजन में बनारसी साड़ियों को पहनना काफी पसंद किया जाता रहा है. दूसरी तरफ विश्व कप उत्साह को देखते हुए बनारसी साड़ियों के कारीगरों द्वारा एक खास प्रकार की साड़ी तैयार की गई है, जिसमें नीले रंग की साड़ी पर वर्ल्ड कप की आकृति को दर्शाया गया है. लोगों को बेहद आकर्षित करने वाली यह बनारसी साड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के 2023 विश्व कप विजेता होने पर उनकी पत्नियों को तोहफे के रूप में भी दिए जाने की तैयारी है.


जानें क्या है बनारसी साड़ी के दाम


वाराणसी में बीते 20 सालों से साड़ी का व्यापार कर रहे सर्वेश श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि- पूरा देश यह कामना कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम 1983 और 2011 के इतिहास को दोहराते हुए 2023 में भी विश्व कप जीते और इसी को देखते हुए हमने एक खास प्रकार की साड़ी को तैयार किया है. जो नीले रंग की है और इस पर विश्व कप की आकृति को दर्शाया गया है. इस विशेष आकृति वाली एक बनारसी साड़ी का दाम 20 हजार रुपये निर्धारित है.


बनारसी साड़ी पर विश्व कप के साथ-साथ बैट बॉल और स्टंप भी 


कारीगर अदीबा ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यह खास प्रकार की साड़ी पूरे तरीके से हैंडलूम पर आधारित है. यह नीले रंग की साड़ी है जिस पर विश्व कप के साथ साथ बैट बॉल और स्टंप को भी दर्शाया गया है. इसे तैयार करने में काफी मेहनत लगी है. हम अपनी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं और हमने यह तय किया है कि भारतीय टीम के 2023 विश्व कप विजेता होने पर हम उनकी पत्नियों को तोहफे के रूप में यह प्रदान करेंगे.


UP News: सीएम योगी भी हुए हाथरस की हींग की महक के दीवाने, कहा- 'इसके बिना दाल में स्वाद ही नहीं आता'