ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में किस टीम की होगी जीत? वाराणसी के ज्योतिषियों की बड़ी भविष्यवाणी
ICC ODI World Cup 2023: काशी के ज्योतिषाचार्य ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 1-1 बार क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल की है.
UP News: क्रिकेट विश्व कप 2023 का आज से आगाज हो रहा है और भारत इसकी मेजबानी कर रहा है. खेल जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 45 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इस क्रिकेट विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके भारतीय सरजमीं के 10 अलग-अलग क्रिकेट स्टेडियम पर मुकाबले होंगे. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि इस विश्व कप का विजेता कौन होगा. वैसे क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो 2023 क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला बेहद रोमांचक होगा लेकिन काशी के ज्योतिष विद्या के जानकारों ने भी इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
1983-2011 जैसे बन रहे संयोग
परंपरागत तौर पर पंडित संजय उपाध्याय का परिवार पिछले कई पीढियां से ज्योतिष विद्या के लिए जाना जाता है. क्रिकेट विश्व कप को लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान पंडित संजय उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार 1983 और 2011 में बृहस्पति शनि और राहु की स्थितियां भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनी थी ठीक वैसी ही ग्रहों की स्थितियां वर्तमान 2023 में देखी जा रही है. सन 1983 में भारत ने पहली बार विश्व कप जीता था उस समय बृहस्पति मंगल की राशि मेष में और शनि अपने उच्च तुला राशि में था. इसके अलावा जब भारत ने 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीता था उस समय बृहस्पति मेष राशि और शनि कन्या राशि में था. इस बार भी 2023 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ऐसी ही ग्रहों की स्थितियां बन रही हैं. इसलिए विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की प्रबल संभावना है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी कम नहीं
काशी के ज्योतिषाचार्य ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 1-1 बार क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल की है. जिस समय ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप विजेता बनी उस समय शनि मंगल राशि में था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और पाकिस्तान भी मजबूत दावेदार हैं और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
भारत के लिए क्रिकेट विश्व कप 2023 आयोजन होगा अहम
संजय उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि विज्ञान क्षेत्र के चंद्रायन-3 की उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का बढ़ता कद और अनेक क्षेत्रों में भारत की कामयाबी के साथ-साथ इस बार क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करना भी बहुत महत्वपूर्ण है. यह मेजबानी भारत को आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी काफी लाभ पहुंचाएगा.