ICC World Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, सीएम योगी बोले- 'विश्व विजय का संकल्प पूर्ण हो'
CM Yogi Congrats Team India: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर सिमट गई.

IND vs SL Match: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ. वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की बादशाहत श्रीलंका के खिलाफ कायम रही और भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका की टीम को 302 रन से यह मुकाबला हरकार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया की जीत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय...श्रीलंका पर भारत की शानदार व अविस्मरणीय विजय की सभी देश वासियों व खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन!'विश्व विजय' का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है. जय हिंद"
एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2023
श्रीलंका पर भारत की शानदार व अविस्मरणीय विजय की सभी देश वासियों व खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन!
'विश्व विजय' का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/1sWlc3Gty7
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 302 रन से जीत लिया. वहीं यह जीत टीम इंडिया की आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे बड़ी जीत है.
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की यह लगातार 7वीं जीत है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे, जिसमें शुभमन गिल ने 92 रन, विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 21 रन और रविंद्र जड़ेजा ने 35 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट और इसके अलावा मोहम्मद सिराज के खाते में तीन विकेट आए. वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा ने एक-एक विकेट लिया.
UP News: पत्नी और ससुराल वालों से परेशान सिपाही ने की आत्महत्या, खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

