नई दिल्ली, एबीपी गंगा। ICC World Cup 2019, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के बीच जंग जैसा माहौल बना हुआ है। मैच के पहले से ही विज्ञापनों के जरिए दोनों मुल्क एक-दूसरे का घेराव करते दिखे। इस संघर्ष के बीच भारत की स्पोर्ट्स आइकन व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा Ind vs Pak का मैच देखने मैनचेस्टर पहुंची हैं। उन्होंने अपने पति व पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सानिया के साथ उनके 6 महीने के बेटे इजहान भी मैच का लुत्फ उठाने मैनचेस्टर पहुंचे हैं।


बता दें कि भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर दोनों देशों के बीच छिड़ी विज्ञापन जंग पर सानिया मिर्जा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीटकर भारत-पाकिस्तान द्वारा विज्ञापनों के जरिए एक-दूसरे का मजाक बनाने पर गुस्सा जाहिर किया था। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ। आपको इस तरह के बकवास तरीके से मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं, ये सिर्फ क्रिकेट है।'



बता दें कि सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ICC World Cup 2019 में पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी तक पाकिस्तान के ऑलराउंडर और सीनियर खिलाड़ी शोएब का विश्व कप में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक के आने से बल्लेबाज के लिए चीजें बदल सकती हैं। यह पहली बार होगा, जब छह महीने का इजहान अपने पापा का मैच देखेगा। क्या इजहान भारत के खिलाफ मैच में अपने पिता शोएब के लिए गुड लक चार्म बनते हैं और वे इस मैच में एक यादगार पारी खेल पाते हैं या नहीं...इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।



Instagram/shoaibmalik

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक का प्रदर्शन अबतक वर्ल्ड कप से अच्छा नहीं रहा है। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शोएब खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगघम में हुए मैच में वे केवल 8 रन की पारी ही खेल सके थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि शोएब के पास अपने अनुभव और काबीलियत साबित करने के लिए आज अच्छा मौका है।