Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार को आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया, सभी परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारी की थी, जिसका रिजल्ट रविवार को देखने को मिला. परीक्षा परिणाम आने के पहले जहां विद्यालयों के अध्यापकों में उत्सुकता नजर आई तो वहीं छात्र छात्राओं के बीच कौतूहल मचा रहा.
इन बच्चों ने स्कूल का नाम किया रोशन
आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय प्लेवे इंग्लिश स्कूल की कोमल कसौधन ने 98.6% अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्पित गुप्ता ने 94.6% पाकर दूसरा और निर्भय भारती ने 92.6% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. प्लेवे स्कूल की टॉपर कोमल कसौधन ने बताया कि वह सम्यक ज्ञानार्जन कर सिविल सर्विसेज (आईएएस) की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर देश की सेवा करना चाहती है.
प्रधानाचार्य ने इस मौके पर ये कहा
विद्यालय की प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आने वाले जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया. विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सैयद शाहिद अख्तर का बोर्ड परीक्षा परिणाम लाने में विशेष योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में किस तरह शामिल होना है और कैसे तैयारी करनी है. इसके बारे में समय-समय पर बताते रहे जिसकी बदौलत विद्यालय का सम्मान बढ़ा.
कोमल बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर
विद्यालय की संस्थापक शहनाज फातिमा जाफरी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विद्यालय का समूचा स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.कोमल कसौधन के कहा कि मैंने जो एक्सपैक्ट किया था वो हो गया, 98.6 % आई हैं, आगे मैंने आईएएस का सोचा है. समाज में कई सारी परेशानियां जिनका हमें जल्दी निदान करना होगा, इसलिए मुझे आईएएस बनना है.
ये भी पढ़ें:-
Pallavi Patel को इलाहाबाद HC से फौरी राहत, UP निर्वाचन अधिकारी के जांच के आदेश को किया रद्द