ICSE, ISC Result 2023: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, मोहम्मद तारीक ने किया टॉप, सीएम योगी ने किया दी बधाई
ICSE, ISC Result 2023: ICSE और ISC बोर्ड के एग्जाम इस साल फरवरी-मार्च में हुए थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ICSE और ISC बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को बधाई दी है.
ICSE, ISC Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ISC यानी 12वीं की परीक्षा में लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल राजाजीपुर के छात्र मोहम्मद आर्यन तारीक ने 99.75% अंक लाकर देशभर में टॉप किया है. वहीं सीएमएस राजाजीपुरम की छात्रा अर्पिता सिंह और सीएमएस गोमतीनगर की छात्रा आयशा खान ने 99.50 प्रतिशत अंक लाकर देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
10वीं की परीक्षा में आगरा की अविशी सिंह रहीं टॉपर
वहीं दसवीं कक्षा में आगरा के सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज की अविशी सिंह ने 99.80% अंक लाकर देशभर में टॉप किया है, वहीं लखनऊ की सुहानी अग्रवाल और मेरठ की काजल गोयल, लखनऊ की अनुकृति और कानपुर के श्रेष्ठ मल्होत्रा 99.60% अंकों के साथ इन परीक्षाओं में दूसरे नंबर पर रहे. रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी हुआ है. ICSE और ISC बोर्ड के एग्जाम इस साल फरवरी-मार्च में हुए थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ICSE और ISC बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'CSE और ISC की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है। माँ सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे.'
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
. रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Results.cisce.org पर जाएं.
. ICSE या ISC चुनें
. कोर्स कोड, यूजर आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
. इसके बाद शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
. प्रिंट आउट निकालने के लिए प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: