ICSE Result 2022: आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में यूपी का जलवा, पुष्कर, अनिका और कनिष्का ने लहराया परचम
ICSE Class 10th Result Declared: आईसीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार पहले पायदान पर चार छात्रों ने कब्जा जमाया. इनमें से तीन छात्र उत्तर प्रदेश के हैं.
ICSE Class 10th Toppers List, 3 Out Of 4 Toppers From UP: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (ICSE) क्लास दसवीं के नतीजे (ICSE Class 10th Results 2022) कल यानी 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को घोषित किए गए. इस बार लड़कियों को प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा और टॉप आने वाले चार छात्रों में तीन लड़कियां शामिल हैं. इस बार के आईसीएसई के नतीजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए खास हैं क्योंकि चार में से तीन टॉपर यूपी के हैं. पहले पायदान पर कब्जा जमाने वाले चार स्टूडेंट्स हैं – हरगुन कौर मथारू ( Hargun Kaur Matharu) अनिका गुप्ता (Anika Gupta), पुष्कर त्रिपाठी (Pushkar Tripathi) और कनिष्का मित्तल (Kanishka Mittal).
आईसीएसई रिजल्ट में यूपी का जलवा –
आईसीएसई रिजल्ट में चार स्टूडेंट्स पहले स्थान पर रहे. इनमें से तीन यूपी के इन शहरों के हैं. अनिका गुप्ता कानपुर (Kanpur) की हैं, पुष्कर त्रिपाठी बलरामपुर (Balrampur) के हैं और कनिष्का मित्तल राजधानी लखनऊ (Lucknow) की हैं. इन सभी ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.
दूसरे और तीसरे स्थान पर इतने छात्र –
आईसीएसई रिजल्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर काफी संख्या में छात्र रहे. सेकेंड पोजीशन पर 34 छात्र रहे जिनके 99.6 प्रतिशत अंक आए. जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे पायदान पर काबिज हुए.
लड़कियों का पास प्रतिशत (99.98) लड़कों (99.97) की तुलना में थोड़ा अधिक गया और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 परसेंट रहा.
दो बार में हुए थे एग्जाम –
इस बार की सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो फेज में आयोजित की गई थी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरी अप्रैल-मई 2022 में. रिजल्ट दोनों परीक्षाओं के अंकों के आधार पर जारी हुआ है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट यानी इंटर्नल असेस्मेंट के मार्क्स भी जोड़े गए हैं. जिन छात्रों ने दोनों में से कोई भी परीक्षा मिस की है उनका रिजल्ट घोषित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
ICSE 10th Result 2022: 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी, प्रथम स्थान पर रहीं 3 छात्राएं
ICSE Class 10 Result: आईसीएसई ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 99.97 छात्रों को मिली सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI