नोएडा, एबीपी गंगा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे दोपहर तीन बजे जारी किए गए। इस बार ICSE दसवीं में 98.54 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं आईएससी 12वीं में 96.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र www.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


ISC Result 2019: देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन 12वीं परीक्षा में सौ फीसदी मार्क्स हासिल करने वाले पहले छात्र बने।


ICSE Result 2019: मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 10वीं की परीक्षा में 99.60 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया।


इस साल ISC की परीक्षा में 86,713 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का कुल परिणाम 96.52 फीसदी है। यह नतीजा 2018 के मुकाबले 0.31फीसदी ज्यादा है। इस साल 10वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 98.54 प्रतिशत है। पिछले साल के मुकाबले इस 0.03 फीसदी ज्‍यादा बच्‍चे पास हुए हैं।


ISC 12th में रीजन्स


साउदर्न रीजन: 98.91%
वेस्टर्न रीजन : 98.13%
इस्टर्न रीजन : 96.66%
नॉर्दर्न रीजन : 95.76%


अब्रॉड : 99.69%


ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट- ICSE / ISC का रिजल्ट


Step 1: आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org) पर जाएं ।
Step 2: करियर पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
Step 4: क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद 'एग्जाम सिस्टम' पर क्लिक करें।
Step 5: मेन्यू बार खुलेगा। मेन्यू बार पर 'ICSE' या 'ISC' परिणाम पर क्लिक करें।
Step 6: रिपोर्ट पर क्लिक करें।
Step 7: स्कूल का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 'रिजल्ट टैब' पर क्लिक करें।
Step 8: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।