देहरादून: उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब आसानी से आईसीयू बेड उपलब्ध हो सकेगा. दून मेडिकल कॉलेज में पांच महीनों के भीतर आईसीयू की ये व्यवस्था बनाई गई है. दून हॉस्पिटल को 100 आईसीयू बेड मिल जाने के बाद जहां कोरोना के मरीजों को बेड आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. आने वाले समय में भी मरीजों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा. बताते चलें की कोविड संक्रमण से पहले दून अस्पताल के पास सिर्फ पांच बेड का ही आईसीयू उपलब्ध था.
और बढ़ाई जाएगी संख्या
दून मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बेड की कमी सबसे बड़ी समस्या थी. गम्भीर मरीजों को आईसीयू बेड नहीं मिल पाते थे. ऐसे में शासन की तरफ से बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से बेड बढ़ाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद आईसीयू बेड्स की संख्या को बढ़ाने का काम किया गया. मार्च से ये काम शुरू किया गया था, पांच महीनों में 100 बेड का आईसीयू तैयार हो गया है वहीं आने वाले समय में इसकी संख्या और बढ़ाई जानी है.
मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया की कोविड संक्रमण के शुरू होने के बाद धीरे-धीरे आईसीयू बेडों की संख्या को बढ़ाने का काम किया गया. दून अस्पताल के आईसीयू में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब आईसीयू बेड न होने से मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा इसके साथ ही ये संख्या अभी और बढ़ाई जानी है.
यह भी पढ़ें: